फाजिलपुरिया ने पटौदी विधानसभा के दर्जनभर गांवों का किया दौरा, निशाने पर रहे राव इंद्रजीत सिंह
गायकी मेरा काम है जन सेवा अंतरात्मा की आवाज है -राहुल फाजिलपुरिया
कहां जनता 20 साल का मांग रही है हिसाब,अब तो हमारा पीछा छोड़ दो राव साहब
रफीक खान/पटौदी
गुरुग्राम लोकसभा से जेजेपी प्रत्याशी राहुल यादव फाजिलपुरिया ने पटौदी विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर गांवों का तूफानी दौरा कर अपने पक्ष में वोटो की अपील की, राहुल फाजिलपुरिया अपने कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ सभाओ में विशेष रूप से वर्तमान सांसद और केंद्रीयमंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर प्रहार करते नजर आए, उन्होंने राव इंद्रजीत सिंह पर प्रहार करते हुए कहा कि लंबे समय से राजनीति करते आ रहे राव इंद्रजीत सिंह कह रहे हैं कि मुझे 5 साल का समय और दे दो जो कार्य में पिछले 10 वर्षों में नहीं करवा पाया वह कार्य इन 5 वर्षों में कर दूंगा इस पर राहुल फाजिलपुर रहने कहा कि लंबे समय से राजनीति कर रहे राव इंद्रजीत सिंह जब चुनाव जीत जाते हैं तो विदेशों में गोल्फ खेलने के लिए चले जाते हैं जनता से उन्हें कोई सरोकार नहीं है !
साथ ही उन्होंने कहा कि अब तो हमारा पीछा छोड़ दो, इतना लंबा समय हमने आपको दे दिया है उन्होंने हरियाणा की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सड़कों पर आपको अपनी नजर आ जाएगा लेकिन नलों में पानी नजर नहीं आता वह दिन दूर नहीं जब गुड़गांव को बेंगलुरु की तरह जल संकट से जूझना पड़ेगा उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार अमृत महोत्सव,अमृतकाल जैसे ना जाने कितने कार्यक्रम जनता को गुमराह करने के लिए चला रही हैं लेकिन दुख की बात है कि क्षेत्र के नागरिकों हो पीने का साफ पानी मुहैया नहीं करवा पा रही है उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं जो काम पिछली सरकारें नहीं करवा पाई उन कामों को मैं तेजी से करवाऊंगा आज जनता पिछले 20 सालों का हिसाब मांग रही है उन्होंने कहा कि सांसद निधि फंड से आए हुए पैसे भी वापस चले जाते हैं क्योंकि हमारे सांसद के पास समय ही नहीं है विदेश में घूमने और गोल्फ खेलने में ही समय व्यतीत कर देते हैं और आई हुई ग्रांट वापस चली जाती है आज क्षेत्र में अच्छी शिक्षा,अच्छे अस्पताल, अच्छी सड़कों स्वच्छ पानी के लिए लोगों को जूझना पड़ रहा है और इन सब समस्याओं के जिम्मेदार हमारे स्थानीय जनप्रतिनिधि है राहुल फाजिलपुरिया ने वीरवार को अपने कार्यक्रम की शुरुआत छिल्लरकी, डाडावास,मोजाबाद, शेरपुर, मंधपुरा, गदाईपुर खोड सहित अनेक गांवों में जाकर नुक्कड़ सभाएं कर अपने पक्ष में वोट मांगे
इस मौके पर पूर्व विधायक गंगाराम शहरी निकाय प्रदेश अध्यक्ष ऋषिराज राणा जिला अध्यक्ष सोचंद यादव किसान सेल जिला अध्यक्ष संदीप कुंडू,पूर्व अध्यक्ष दीपचंद, जिला पार्षद नवीन जून, पटौदी अध्यक्ष बलराम नांदल, डॉ गगनदीप सहित अनेक जेजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे
.png)

