ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत का कड़ा सन्देश : विधायक बिमला चौधरी
रफीक खान/पटौदी
स्वतंत्रता दिवस पर पाटोदी विधायक विमला चौधरी ने नई अनाज मंडी में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने परेड की सलामी ली। बच्चों ने पीटी व सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा स्वतंत्रता के महान सपूतों को नमन किया। आज का स्वतंत्रता दिवस ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित है।इससे पूर्व उन्होंने शहीद स्मारक पहुंच कर शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में देश के सभी ज्ञात अज्ञात शहीदों को नमन करते हुए कहा कि इन शहीदों ने भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि आज पूरा भारत तिरंगामय है। तिरंगा हमारे इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवंत प्रतीक है।
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि हाल ही में पूरी दुनिया ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया और हमारी बहनों के सिंदूर को उजाड़ दिया।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना के तुरंत बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। यह केवल प्रतिशोध नहीं था, यह आतंकवाद के खिलाफ हमारा संदेश है। हरियाणा की सरकार ने शहीदों के परिवारों के सम्मान और भलाई को हमेशा पहली प्राथमिकता दी है।
उन्होंने बताया कि इतिहास के पन्नों के गवाह है कि 10 मई 1857 को अंबाला से स्वतंत्रता आंदोलन की पहली चिंगारी की स्मृतियों को संजोने के लिए हरियाणा सरकार अंबाला छावनी में एक भव्य शहीदी स्मारक का निर्माण कर रही है।
उन्होंने कहा कि आज भारत केवल सांस्कृतिक और सैन्य शक्ति में ही नहीं, बल्कि आर्थिक शक्ति के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि 2047 में जब देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा तब विकसित भारत का जो नक्शा उभर कर आएगा उसमें विकसित हरियाणा की एक अलग पहचान होगी। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भी जिक्र किया।
.png)
