रफीक खान / पटौदी
पटौदी विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री निशा सिंह ने शनिवार को पटौदी खंड के दर्जनभर गांव का दौरा कर डोर टू डोर अभियान चलाया जिसमें मुख्य रूप से नूरगढ़,हुसैनका,ब्राह्मणवास, गुढ़ाना लोकारा, दारापुर, मऊ इत्यादि गांवों में पहुंचकर आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की और कांग्रेस की नीतियों से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि अब हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 5 सीटें जीती है जिससे कांग्रेस पार्टी का वोट बैंक भी बढा है इससे आप अनुमान लगा सकते हो कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर चली हुई है और लोग बदलाव चाहते हैं,
वहीं कांग्रेस नेत्री निशा सिंह ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता अब भाजपा के झूठ से ऊब चुकी है जिसकी वजह से अब आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा इनको भुगतना पड़ेगा ! उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही जनहित हितेषी और 36 बिरादरी की पार्टी है उन्होंने कहा कि हमारे शीर्ष नेताओं ने कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर गरीब व्यक्ति को 100-100 गज के मुफ्त प्लाट के साथ-साथ मकान भी बना कर दिए जाएंगे और ₹500 में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे तो वहीं पुरानी पेंशन भी लागू की जाएगी निशा सिंह ने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाकर जीत का परचम लहराएगी,इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया !