जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार राहुल फाजिलपुरिया ने कार्यालय का उद्घाटन किया
पटौदी में हेलीमंडी रोड पर अपनी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया
रफीक खान/पटौदी
गुरुग्राम लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार राहुल फाजिलपुरिया ने शुक्रवार को पटौदी में हेलीमंडी रोड पर अपनी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया, इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव नौजवान युवाओं के भविष्य का चुनाव है हम अपने साथ-साथ अपनी अगली पीढ़ी के भविष्य के लिए चुनाव में मतदान करें, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपको अच्छी शिक्षा के लिए वोट करना है अच्छे स्कूलों के लिए वोट करना है इसलिए इस बात को समझने की जरूरत है कि यह चुनाव बदलाव का चुनाव है और यह बदलाव आपकी वोट से होगा और अगर इस चुनाव में आप चूक गए तो यह मौका फिर जल्दी नहीं मिलेगा !
राहुल फाजिलपुरिया ने गुड़गांव से मौजूदा सांसद राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि राव इंद्रजीत सिंह जनता के नेता नहीं बल्कि कुर्सी के नेता हैं उन्होंने कहा कि वो मौका देखकर दल बदलने वाले लोग हैं विचारधारा की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले इन नेताओं की विचारधारा उस समय कहां चली जाती है जब यह सत्ता के लिए सिद्धांतों से समझौता कर लेते हैं जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया ने कहा कि मौजूदा सरकार के शासन में गरीब और गरीब होता जा रहा है लोगों को बिजली - पानी सड़क, स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं अब तक नहीं मिल पा रही हैं उन्होंने कहा कि वर्तमान सांसद मौका परस्त नेता है जो बस चुनाव में ही दिखाई देते हैं उसके बाद क्षेत्र में नजर नहीं आते ऐसे नेता को इस चुनाव में जनता जरूर जवाब देगी !इस मौके पर जेजेपी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्योचंद यादव, ऋषिराज राणा प्रदेश अध्यक्ष शहरी निकाय, सज्जन दौलताबाद,पूर्व चेयरमैन दीपचंद, संदीप कुंडू किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, हेमलता यादव महिला जिला अध्यक्ष, जिला पार्षद नवीन जून युवा हलका अध्यक्ष पटौदी, डॉ गगनदीप संतोष धारीवाल सोहना महिला अध्यक्ष, दीपक राठी, बलराम नांदल, सिद्धार्थ स्योरान, गीता यादव महिला हलका अध्यक्ष पटौदी, सचिन पंडित जिला उपाध्यक्ष, सुरेंद्र ठाकरान हलका अध्यक्ष पंचायती प्रकोष्ठ, विशाल चौहान एडवोकेट, अनीता एडवोकेट, मनोज एडवोकेट, विमलेश एडवोकेट,अमन चौहान,राहुल कुमार भोड़ाकला,जयप्रकाश भोड़ा कला,नरेंद्र यादव बपास, सुनील शर्मा रणसिका, चरण सिंह यादव हल्का अध्यक्ष पटौदी, राहुल शर्मा, दीपक शेरपुर सहित काफी संख्या में जननायक जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे !.png)


