डोर टू डोर प्रचार में बोले मोदी ने हर वर्ग के उत्थान और विकास के लिए किया है काम
रफीक खान/ पटौदी
गुड़गांव लोकसभा चुनाव प्रचार अपनी चरम सीमा पर है सभी उम्मीदवारों ने अपने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है गुड़गांव लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राव इन्द्रजीत सिंह के समर्थकौ ने डोर टू डोर जाकर मोदी की राम-राम देते हुए भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की और राव इन्द्रजीत सिंह द्वारा कराए गए विकास कार्यों को भी बताया, डोर टू डोर कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश यादव की अगवाई में पटौदी रोड रेलवे स्टेशन से शुरू होकर नवाबगंज, छोटी बजारी, पुरानी अनाजमंडी, रामपुर चौक होते हुए टोडापुर तक अभियान चलाया गया इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ युवा, नौजवान, बुजुर्ग सहित महिला कार्यकर्ताओं का जोश देखने को मिला, डोर टू डोर कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमने आने वाली 25 मई को भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के पक्ष में वोट की अपील की है और देश में तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की है साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग से हमें अच्छा सहयोग मिल रहा हैं !
पूर्व चेयरमैन सुरेश यादव ने कहा कि अबकी बार राव इन्द्रजीत सिंह गुड़गांव लोकसभा से रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे और चार जून को ज़ब परिणाम आएंगे तब गुड़गांव की सीट नरेंद्र मोदी की झोली में डालेंगे और चार सौ सीटों की जब माला बनेगी उसमे राव इन्द्रजीत सिंह की जीत सबसे बड़ी होगी, वहीं अन्य कार्यकर्त्ताऔ का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई योजनाओं का फ़ायदा लोगों को मिल रहा है प्रधानमंत्री मोदी का नारा है सबका साथ और सबका विकास और सबका विश्वास, इसके अलावा राव इन्द्रजीत के बारे में उन्होंने कहा की पुरे भारत में अगर कोई ईमानदार नेता है तो वो राव साहब हैं उन्होंने कहा की राव इन्द्रजीत का मुकाबला किसी विपक्षी पार्टी से नहीं है बल्कि अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों से है कि कौन कितनी ज्यादा वोटों से जीतेगा! इस मौके पर पूर्व विधायक बिमला चौधरी, श्याम लाल अग्रवाल, जिला पार्षद यशपाल फरीदपुर, शमशेर छिल्लर, अमित कारोला, संजीव जनोला, भूरी चौहान, रवि चौहान, अभय चौहान, अनिल भारती, राजिंन्द्र गुप्ता, पी एल वर्मा, विक्रम ठेकेदार लोकरी, सत्यनारायण सरपंच मिर्ज़ापुर, नरेंद्र पहाड़ी, विनोद शर्मा, रोहतास सिंह, विक्रांत चौहान सहित काफ़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद थे!