गुड़गांव लोकसभा से गठबंधन प्रत्याशी राज बब्बर ने पटौदी विधानसभा के दर्जन भर गांव का दौरा किया उन्होंने मऊ, लोकरी, दरापुर, लोकरा, तेलपुरी लोचबका बसतपुर, मेहनियावास, मिलकपुर, छावन सहित अनेक गांव का दौरा कर नुक्कड़ सभाएं की और अपने पक्ष में वोट की अपील करी ! पटोदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता के पैतृक गांव लोकरा में दो - दो जगह नुक्कड़ सभाएं की, लोकरा गांव में पहुंचने पर गाँव की तरफ से उन्हें पगड़ी बांधकर सम्मानित किया, राजबब्बर ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि में यहाँ किसी व्यक्ति विशेष से लड़ने नहीं आया हूँ मेरी लड़ाई इलाके की समस्याओ से है, आमजन की समस्याओ से है जिन्हे मै दूर करने आया हूँ इसके लिए मुझे आपके आशीर्वाद की जरुरत है आपने व्यक्ति विशेष को चार-चार मौके देकर देख लिया मुझे भी एक मौका देकर आजमा लो, मुझे एक बार मौका देकर देख लो आप स्वयं कहोगे कि हमने सही व्यक्ति को चुना है उन्होंने विश्वास दिलाया कि मैं आपके भरोसे पर खरा उतारूंगा, मैं स्वयं आपके बीच आकर आपकी हर समस्या का समाधान करूंगा ! उन्होंने कहा कि आने वाली 25 मई को हाथ के चुनाव निशान का बटन दबाकर मुझे कामयाब करें, ग्रामीणों की ओर से पंचायत समिति के अध्यक्ष पंकज शील ने राज बब्बर को आश्वासन दिलाया कि हम लोकरा गाँव की तरफ से विश्वास दिलाते है कि अपने गांव से आपको ज्यादा से ज्यादा वोट देकर यहां से जिताकर भेजेंगे ! एडवोकेट राजेंद्र लोकरा ने राज बब्बर को अपने पैतृक गांव पहुंचने पर उनका स्वागत किया और उनके चुनाव प्रचार के लिए अपनी तरफ से एक चुनाव प्रचार गाड़ी मुहैया कराई जो पटौदी विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में राज बब्बर का चुनाव प्रचार करेंगी, राजेंद्र लोकरा ने बताया कि लोगों ने सरकार बदलने का मन बना लिया है और इस बार कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर भारी मतों से जीतकर संसद में पहुंचेंगे हमें विश्वास है कि राज बब्बर जन जन की आवाज को सबसे बड़ी पंचायत में उठाएंगे ! इस मौके पर एडवोकेट सुनील शर्मा, धर्मवीर धनखड़, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राव दिनेश सिंह, राजेश बलेवा, पूर्व सरपंच रमेश कुमार,सुधीर चौधरी, पवन चौधरी, निशा सिंह, पार्थ सोनी, राकेश यादव, रिंकू यादव, बलवंत यादव, रामेहर यादव, चंद्रभान यादव, हंसराज, बबली यादव, प्रताप लोकरा, लाल सिंह यादव, मुकेश यादव, कर्मवीर, ईश्वर सिंह, ज्ञानचंद, बालकिशन यादव,उदयराम, पंडित बलराम भंवर सिंह, रतन सहित काफ़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता और महिलाएं मौजूद रहे !
Pataudi - राज बब्बर ने पटौदी विधानसभा के दर्जन भर गांव का किया दौरा
By -
मई 19, 2024
मैं किसी व्यक्ति विशेष से लड़ने नहीं आया हूँ मेरी लड़ाई इलाके की समस्याओ से है- राज बब्बर
पंचायत समिति अध्यक्ष पंकज शील ने राज बब्बर को लोकरा गाँव की तरफ से विश्वास दिलाया कि ज्यादा से ज्यादा वोट देकर यहां से जिताकर भेजेंगे
एडवोकेट राजेंद्र लोकरा ने राज बब्बर को चुनाव प्रचार के लिए गाड़ी मुहैया कराई
रफीक खान- पटौदी
.png)
