रफीक खान / पटौदी
महेंद्रगढ़ में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन में भाजपा नेता लखन सिंह शिकोहपुरिया पटौदी स्थित अपने कार्यालय से सैकड़ो समर्थको के साथ महेंद्रगढ़ पहुंचे जहाँ पर देश के गृह मंत्री अमित शाह पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे, आपको बता दें कि भाजपा नेता लखन सिंह शिकोहपुरिया पटौदी विधानसभा से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले लखन सिंह शिकोहपुरिया ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस सम्मेलन में पुरुषों के साथ-साथ काफी संख्या में नारी शक्ति ने भी बढ़-चढ़कर यह दर्शा दिया है कि भाजपा की नीतियों से वे बेहद खुश हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी वोट की ताकत से फिर से प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाएंगे, साथ ही उन्होंने बताया कि बीसी समाज के राज्य स्तरीय सम्मेलन को लेकर समाज से जुड़े लोगों व कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह देखने को मिला, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरा हरियाणा आगे बढ़ रहा है भाजपा का हर कार्यकर्ता देश और प्रदेश के विकास के लिए प्रदेश में नायब सैनी और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने में जुटा हुआ है विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं है सरकार ने हर गरीब और आम आदमी के लिए काम किया है मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य करवाए जाने को लेकर अपनी नायब सोच के साथ विकास के रास्ते खोलने का कार्य किया है प्रदेश सरकार सेवा भाव से गांवों व शहरों का समग्र विकास कर रही है !