पटौदी में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट की अपील की
रफीक खान/पटौदी
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होने हैं चुनाव में नामांकन वापसी के बाद सभी पार्टियों और प्रत्याशियों की स्थिति भी साफ हो गई है जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है सभी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है इसी कड़ी में शुक्रवार को पटौदी सीट से जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ जेई और उनके समर्थकों ने पटौदी में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट की अपील की, उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत नागरिक अस्पताल पटौदी से शुरू कर हेलीमंडी रोड, रेवाड़ी रोड, नोहट्टा चौक पहुंचकर दुकानदारों से मिले और अपने पक्ष में वोट मांगे, अमरनाथ जेई ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से भाजपा सरकार ने प्रदेश और खास तौर से पटौदी का बेड़ा गर्ग करके रख दिया है
पटौदी विधानसभा साइबर सिटी गुरुग्राम का हिस्सा है और आईएमटी में बड़ी-बड़ी कंपनियां होने के बावजूद भी क्षेत्र के युवा बेरोजगार घूम रहे हैं गुड़गांव के बाद सबसे ज्यादा रिवेन्यू देने वाला पटौदी क्षेत्र आज मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है जैसे टूटी सड़के, धंसी हुई नालियां, जगह जगह लगे कूड़े के ढेर यह दर्शाते हैं कि अतीत में रहे जनप्रतिनिधियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, नगरपालिका पटौदी और नगरपालिका हेलीमंडी सहित अन्य 10 गांव को मिलाकर नगरपरिषद का गठन तो कर दिया और लोगों पर टैक्स का भार भी लाध दिया लेकिन जनता को सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दिया उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता मुझे मौका देती है तो आम जनमानस को मूलभूत सुविधाएं दिला कर रहूंगा !