रफीक खान, पटौदी
विश्व एचआईवी/एड्स जागरूकता दिवस के अवसर पर सिविल अस्पताल पटौदी में आज जागरूकता से भरपूर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य समुदाय को एचआईवी/एड्स के प्रति सही जानकारी देना, फैल रही भ्रांतियों को दूर करना और समय पर परीक्षण व रोकथाम को प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने की। अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, आशा वर्कर और अन्य स्वास्थ्यकर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
टीम ने संभाली जिम्मेदारी
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती नीलम (काउंसलर), श्रीमती उर्मिला, श्रीमती निशा, गोपीचंद और योगेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जागरूकता सामग्री तैयार करने से लेकर प्रशिक्षण और रैली आयोजन तक सभी की सक्रिय भागीदारी रही।
एचआईवी/एड्स पर विस्तृत जानकारी
डॉ. सुधीर कुमार ने कहा कि “एचआईवी/एड्स के प्रति सही जानकारी और जागरूकता ही संक्रमण रोकने का सबसे प्रभावी माध्यम है।” उन्होंने बताया कि समाज में अभी भी कई गलतफहमियाँ मौजूद हैं, जिनको दूर करना स्वास्थ्यकर्मियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
व्याख्यान में आशा वर्करों और स्टाफ को निम्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई—
-
एचआईवी का संचरण कैसे होता है और कैसे नहीं
-
संक्रमण के शुरुआती लक्षण
-
रोकथाम के वैज्ञानिक और व्यवहारिक उपाय
-
नियमित टेस्टिंग का महत्व
-
गर्भवती महिलाओं में रोकथाम से लेकर ART (एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी) तक
-
समाज में जागरूकता फैलाने के प्रभावी तरीके
सभी को यह संदेश भी दिया गया कि समय पर जांच और सही इलाज मिलने पर एचआईवी संक्रमित व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है।
.png)
