भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान पूर्व मंत्री आफताब अहमद, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज मौजूद रहे
गुरूग्राम- राधे पंडित
कांग्रेस प्रत्याशी राजबब्बर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मंत्री आफताब अहमद,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज के साथ नामांकन दाखिल करने लघु सचिवालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया, नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज बब्बर ने कहा कि कुछ लोग मुझे बाहरी बता रहे हैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मेरा परिवार वर्षों से फरीदाबाद और गुड़गांव में रह रहा है उन्होंने कहा कि मैं जिस भी क्षेत्र में जाता हूं वहां पूरी निष्ठा और लगन के साथ काम करता हूं उन्होंने कहा कि मैं काम के लिए आगरा से मुंबई गया मैंने बड़ी-बड़ी बिल्डिंगें तो नहीं बनाई लेकिन मैंने लोगों के दिलों में जगह जरूर बनाई है उसके बाद में राजनीति में उतरा और मैंने आगरा से चुनाव लड़ा वहां पर भी मैंने लोगों के दिलों में जगह बनाई उसके बाद पार्टी ने मुझे उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया तो मैंने ब्लॉक से लेकर जिलों तक गांव-गांव जाकर पार्टी के लिए काम किया आज गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से पार्टी ने मुझे मैदान में उतारा है तो आने वाले समय में इस क्षेत्र की काया पलट कर दूंगा क्योंकि मैं कर्म को ही अपनी पूजा मानता हूं मैं जिस भी क्षेत्र में रहा मैने लगन और निष्ठा के साथ उस क्षेत्र में काम किया और लोगों के दिलों में जगह बनाई !
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विरोधियों को घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों को सम्बोधित किया उन्होंने कहा कि हमें इस बात का गर्व था कि पहले जय जवान, जय किसान, जय पहलवान यह तीन नारे थे लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई है तब से न तो जवानों की कोई पूछ है ना ही किसानों की कोई पूछ है और आपने पहलवानों को देखा ही होगा जिनको दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करना पड़ा ! उन्होंने कहा कि जो पिछले 10 सालों में किसान मजदूर और कर्मचारियों की हालत हुई है उसे आप भली भांति जानते हैं कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों को जीतने का भी दावा किया
.png)
