रफीक खान / पटौदी
कांग्रेस पार्टी ने गुड़गांव लोकसभा सीट पर पांच बार के सांसद और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रह चुके फिल्म अभिनेता राज बब्बर सिंह को चुनावी पिच पर उतारा है राज बब्बर के नामांकन करने के पश्चात् पटौदी विधानसभा क्षेत्र की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री निशा सिंह ने अपनी विधानसभा के गांव खोड नानू सहित अनेक गांव का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के लिए वोट मांगे और लोगों से अपील करते हुए कहा की आने वाली 25 मई को कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और उन्हें यहां से जिताकर भेजें, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री निशा सिंह ने कहा कि राज बब्बर राजनेता के साथ-साथ मिलनसार व्यक्ति हैं कांग्रेस हाई कमान ने उन्हें गुरुग्राम लोकसभा से टिकट देकर सही निर्णय लिया है गुड़गांव से राज बब्बर भाजपा के उम्मीदवार को निश्चित तौर पर धूल चटा देंगे और भारी मतों से विजयी होंगे !
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता खुद को राज बब्बर मानकर चुनाव लड़ रहा है और जल्द ही कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर पटौदी हल्के में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक कर चुनाव प्रचार करेंगे, साथ ही उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा ने देश का ताना बाना खराब कर दिया है इसलिए आज लोकतंत्र और संविधान दोनों ही खतरे में हैं देश में शांति और भाई चारा बनाने के लिए इंडिया गठबंधन को सत्तासीन करना जरुरी है क्योंकि भाजपा ने देश में जाति - धर्म, हिन्दू - मुस्लिम, मंदिर - मस्जिद की बातें कर लोगो को बांटने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि लोगों ने विकास के लिए भाजपा सरकार बनाई थी मगर सत्ता के मद में ये भाजपाई रास्ते से भटक गए हैं इनके अहंकार को वोट की चोट से जवाब देने का वक़्त आ गया है ! इस मौके पर ईश्वर सिंह, अशोक कुमार, अमर सिंह, शेर सिंह, इन्द्रजीत, महेंद्र मौजूद थे !.png)

