![]() |
| जेजेपी पार्टी छोड़ने वाले पदाधिकारी वापस आए पार्टी में |
जिला अध्यक्ष श्योचंद यादव के साथ हुई गहन मन्त्रणा
मतभेद बुलाकर सभी मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे
मिल बैठकर सब बातों को सुलझा लिया
रफीक खान /पटौदी
जेजेपी पार्टी के तीन पदाधिकारी ने एक दिन पूर्व अनदेखी का आरोप लगाकर पार्टी छोड़ दी थी जिसमें युवा हलका अध्यक्ष एवं जिला पार्षद नवीन जून सहित दो अन्य पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दी थी सोमवार को जेजेपी जिला अध्यक्ष श्योचंद यादव, पूर्व विधायक गंगाराम के साथ-साथ पार्टी छोड़ने वाले पदाधिकारियों के साथ गहन मंत्रणा हुई और आपस में हुई गलतफहमी को दूर किया गया और सभी पदाधिकारी वापस पार्टी में शामिल हो गए हमारे संवाददाता से बात करते हुए जिला अध्यक्ष श्योचंद यादव ने बताया कि किसी बात को लेकर विचारों में मतभेद हो गए थे उन्होंने कहा कि जब परिवार बड़ा होता है तो छोटी-मोटी बातें हो जाती हैं लेकिन परिवार की बातें आपस में बैठकर सुलझा ली जाती हैं जो कि आज हमने मिल बैठकर सब बातों को सुलझा लिया है अब सभी प्रकार के मतभेद बुलाकर सभी मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे, वहीं जिला पार्षद नवीन जून ने बताया कि हमें ऐसा महसूस हुआ कि हमारी बातें पार्टी आला कमान तक नहीं पहुंच रही है अब हमारा परिवार इकट्ठा हुआ तो हमारे दिमाग से यह बात निकाली गई कि आपकी आवाज हम ऊपर लेकर जाएंगे और जिस भी पक्ष से गलती हुई है उसे हम सुधारेंगे, हम पार्टी के लिए जी जान लगाकर काम करेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि जो हमने कल कदम उठाया था वह हमने जल्दबाजी में उठाया था, महिला सेल की जिला अध्यक्ष हेमलता ने कहा कि कई बार बड़ों से भी गलती हो जाती है कुछ फैसले लेने से पहले कुछ सोच लेना चाहिए वहीं पूर्व विधायक गंगाराम ने कहा कि बुजुर्ग होने के नाते हमारा कर्तव्य बनता है कि इनके साथ बैठकर इनका आपसी मतभेद भुला दिया गया है जिला किसान सेल के अध्यक्ष संदीप कुंडू ने बताया कि कल जो आपसी मतभेद हुए थे आज वह मिल बैठकर सुलझा लिए गए हैं उन्होंने नवनिर्वाचित पटौदी हलका अध्यक्ष बलराम नांदल को बधाई दी और कहा कि आज जेजेपी पार्टी के सभी पदाधिकारी एक होकर राहुल फाजिलपुरिया के पक्ष में ज्यादा ज्यादा मतदान कराएंगे और उन्हें यहां से जीता कर भेजेंगे !
.png)
