हिसार
रफीक खान
पटौदी
हिसार में आयोजित दक्ष प्रजापति महाराज की जयंती समारोह में पटौदी विधानसभा से कांग्रेस नेता एडवोकेट राजेंद्र लोकरा शामिल हुए,इस कार्यक्रम में दक्ष प्रजापति के गौरवमई इतिहास पर प्रकाश डाला गया, राजेंद्र लोकरा ने कहा कि समाज के लोगों को सशक्त,सबल, जागरूक और समरसतापूर्ण समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए !
आपको बता दें कि हिसार में आयोजित दक्ष प्रजापति जयंती समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया और उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही आयोजको ने बताया कि हमारा समाज शिक्षित होकर उच्च पदों पर पहुंच समाज का नाम रोशन करेगा और उन्हें प्रेरणा भी मिलेगी ! इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शिरकत की उन्होंने दक्ष प्रजापति की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, हिसार से सांसद जयप्रकाश सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे !