रफीक खान / पटौदी
पटौदी विधानसभा के खंडेवला गांव में जिला परिषद कोटे से लगभग 17 लाख की लागत से बनने वाले नाले का नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया, आपको बता दें कि इस समस्या को लेकर ग्रामीण लंबे समय से परेशान चल रहे थे क्योंकि सड़क के दोनों तरफ पानी की निकासी ने होने के कारण गंदा पानी खंडेवला जाटोला रोड पर खड़ा रहता था जिससे राहगीरों स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं और महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था ग्रामीणों ने सरकार से बार-बार गुहार लगाई फिर भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा था अब जिला पार्षद यशपाल फरीदपुर ने अपने कोटे से सड़क के दोनों तरफ नाले बनाने के लिए सोमवार को विधिवत रूप से शुरुआत की, लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने के लिए जिला पार्षद यशपाल फरीदपुर खंडेवला गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया !
वहीं सरपंच पति कुलदीप जांगिड ने कहा कि यशपाल फरीदपुर ने चुनाव के दौरान किए गए वायदे को पूरा किया हम उनका दिल की गहराइयों से धन्यवाद करते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि जिला पार्षद यशपाल फरीदपुर हमेशा लोगों के सुख-दुख में शामिल होते हैं और जो वायदा करते हैं उसे पूरा भी करते हैं, वही यशपाल फरीदपुर ने बताया कि हमने पहले भी दो बार टेंडर लगाया था लेकिन वह किसी कारणवश रद्द हो गया था लेकिन अब नए नियमों के आधार पर आज कार्य प्रारंभ हो गया है वही खंडेवला गांव में पहुंचे जिला प्रमुख दीपाली चौधरी के पिता और पूर्व चेयरमैन दीपचंद ने भी जिला प्रमुख कोटे से पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए गांव में दो बोरवेल लगाने की घोषणा की और बताया कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया भी चालू हो जाएगी और ग्रामीणों को पानी की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा ! इस मौके पर पम्मी प्रधान मेहचाना, धर्मवीर,रामअवतार जाटोला, राज मास्टर, दरिया सिंह,ओम सिंह ठेकेदार,बलजीत, कृष्ण पंच,लीलू सिंह,अनिल हलवाई, जॉनी बर्फी वाला, सतीश हलवाई, विक्रम राठी,संदीप यादव, धर्मेंद्र कौशिक, दीपक राठी ने भी जिला पार्षद और जिला प्रमुख का आभार व्यक्त किया !