पटौदी का विकास सीएम सिटी की तर्ज पर होगा- "पर्ल चौधरी:
कांग्रेस प्रत्याशी पर्ल चौधरी जी का जोर शोर से चुनावी प्रचार-प्रसार चल रहा है। जन संपर्क अभियान के तहत वह पटौदी क्षेत्र के हर गाँव में जाकर अपना प्रचार कर रही हैं। हर गांव में उनका पूरे जोश के साथ स्वागत किया जा रहा है। कहीं फूलों की माला तो कहीं पैसों का हार पहनाया गया। हर प्रकार से लोग अपना प्यार उन पर न्योछावर कर रहे हैं। आज पर्ल चौधरी ने जनौला, जोड़ी खुर्द, जोड़ी कलां, सांपका आदि गांव के लोगों से मुलाकात की। जनौला में उनको माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया। मीडिया से बात करते वक़्त उन्होंने खराब सड़क को लेकर आवाज़ उठायी। ओल्ड पेंशन स्कीम फिर लागू करने की बात भी कही। 2 लाख सरकारी भर्ती करने का आश्वासन भी दिया। जोड़ी खुर्द में उन्हें बहुत बड़ा मुकुट पहनाया गया। भारी संख्या में लोगों ने पर्ल चौधरी का स्वागत किया। उसके बाद सांपका, जोड़ी कलां में उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर वोट अपील की । आज के जन संपर्क कार्यक्रम में पूर्व सांसद राज बब्बर भी शामिल हुए। राज बब्बर ने जमालपुर, बांसलाम्बी, ततारपुर, फकरपुर, ग्वालियर और कुकड़ोला गांव में जाकर सभा को संबोधित किया और पर्ल चौधरी को जिताने की अपील की। राज बब्बर ने पर्ल चौधरी की तारीफ करते हुए उन्हें एक सक्षम और पढ़ी लिखी उम्मीदवार बताया जो पटौदी के विकास को सही दिशा और गति दे सकेंगी।