अमरनाथ जेई के प्रति लोगों में भारी जोश देखने को मिला
रफीक खान
बुधवार को पटौदी विधानसभा सीट से जननायक जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे अमरनाथ जेई ने विधानसभा में जनसंपर्क के तहत मुमताजपुर, बासपदमका, भोकरका,लोकरा, दारापुर, मऊ लो करी, लोहचबका,सैयद शाहपुर,तेंलपुरी, नानूकलां, रणसिका आदि गांव में सभाओं को संबोधित किया, सभी गांव में अमरनाथ जेई के प्रति लोगों में भारी जोश देखने को मिला, अमरनाथ जेई ने कहा कि हर जगह लोगों का प्यार और समर्थन मिल रहा है हम हर कार्यक्रम में देरी से पहुंच रहे हैं और लोग बेसब्री से स्वागत के लिए इंतजार कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि यह जोश हमें आगामी 5 अक्टूबर तक बरकरार रखना है अमरनाथ ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव आप लोगों का चुनाव है युवाओं के उज्जवल भविष्य का चुनाव है आज शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का चुनाव है हर नौजवान साथी इन समस्याओं से जूझ रहा है उन्होंने कहा कि पटौदी की जनता ने अगर मुझे विधानसभा में भेजा तो युवाओं के रोजगार व क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात प्रयास करूंगा !