रफीक खान / पटौदी
हरियाणा में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे हैं जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई है, इसी कड़ी में पटौदी विधानसभा से चुनाव लड़ने की ताल ठोकते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट राजेंद्र लोकरा ने पार्टी हाईकमान को आवेदन कर टिकट देने की मांग की, उन्होंने मंगलवार को चंडीगढ़ कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर अपना आवेदन जमा किया, आपको बता दें कि पार्टी हाईकमान ने इस बार चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी नेताओं के लिए एक गाइडलाइन जारी करी है कि जो भी नेता चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं उन्हें पार्टी कार्यालय में निर्धारित राशि के ड्राफ्ट के साथ टिकट के लिए आवेदन करना होगा, तत्पश्चात टिकट देने पर विचार विमर्श किया जाएगा, पार्टी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए राजेंद्र लोकरा ने पटौदी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया राजेंद्र लोकरा ने कहा कि लंबे समय से पार्टी की सेवा करते आ रहे वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए पार्टी हाईकमान से टिकट देने की मांग की ! उन्होंने बताया कि वह पिछले 40 वर्षों से भी ज्यादा समय से कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं इन्होंने आवेदन के साथ-साथ पार्टी द्वारा दिया गया प्रशंसा पत्र भी जमा किया जिसमें उन्होंने बताया कि 1978 में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के नेतृत्व में जेल भरो आंदोलन में हिस्सा लिया और कई दिन जेल में रहकर कष्ट और यातनाएं भी सही, साथ ही उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से लोगों के सुख-दुख में शामिल होते रहे हैं और लोगों की आवाज उठाते रहे हैं इसलिए जनता का आशीर्वाद भी उनके साथ है और जनता की आवाज को चंडीगढ़ तक उठाने के लिए पटौदी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगर पार्टी हाई कमान उन्हें टिकट देती है तो कांग्रेस पटौदी सीट को जीतने में कामयाब होगी, उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कार्यकर्ता होने के साथ-साथ क्षेत्रीय होने का भी उन्हें जनता की तरफ से भरपूर सहयोग मिलेगा !