रफीक खान / पटौदी
पटौदी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक भूपेंद्र सिंह की बेटी पर्ल चौधरी का जन संपर्क अभियान चल रहा है जिसके तहत वह रोज़ाना क्षेत्र के कई गावों में जनसभाएं कर रही हैं. हर जगह लोग उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत कर रहे हैं. रविवार को पर्ल चौधरी मानेसर पहुंची. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की भाजपा के झूठे वादों में नहीं आना है. प्रति माह 2100 और 500 में गैस सिलेंडर देने वाले वादे सब झूठ हैं.अगर देना होता तो अब तक दे दिया होता. अब चुनाव में भाजपा जनता को गुमराह करने के लिए सिर्फ झूठे वादे और जुमले छोड़ रहे है
पूर्व मंत्री कप्तान अजय यादव भी पर्ल चौधरी के जन संपर्क में शामिल हुए और कांग्रेस प्रत्याशी पर्ल चौधरी के पक्ष में वोट मांगे,इसी कड़ी में नवादा गाँव में कप्तान अजय यादव और पर्ल चौधरी का भव्य स्वागत हुआ. लोगों ने चांदी का मुकुट पहना कर कप्तान अजय यादव को सम्मानित किया. लोगों को संबोधित करते हुए पर्ल चौधरी ने कहा कि जन विरोधी पोर्टल जैसे प्रॉपर्टी आईडी, फैमिली आईडी को सरकार में आते ही बंद करने की बात कही. कप्तान अजय यादव ने लोगों से बात करते हुए जातीय जनगणना करवाने की बात कही. वंचित लोगों को हिस्सेदारी दिलाने को कहा तथा विधानसभा में 60 सीट जीतने का दावा भी किया.
इसके बाद नखडोला में पगड़ी और चांदी का मुकुट पहनाकर लोगों ने पर्ल चौधरी और कप्तान अजय यादव का स्वागत किया. लोगों से बात करते हुए पर्ल चौधरी ने सीवर लाइन, पीने के पानी आदि मुद्दों पर सरकार को घेरा. कप्तान अजय यादव ने अग्निवीर स्कीम की कमियां गिनाई. लोगों से पर्ल चौधरी को भारी मतों से जिताने की वोट अपील की.
गोदरेज 101 (सेक्टर 79 ), विपुल लावण्या (सेक्टर 81) और लाइफस्टाइल (सेक्टर 83 ) के लोगों की समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया की कांग्रेस सरकार बनते ही सड़क से लेकर जल निकासी की समस्याओं को हम दूर करेंगे.
शंकर की ढाणी, चित्रसेन की ढाणी, खेमू की ढाणी और कुंभावास की ढाणी के लोगों से मिलकर वोट अपील की. इसके अलावा उन्होंने हेडाहेडी, श्याम मंदिर पार्क (रामपुर रोड टोडापुर), तहसीलदार कॉलोनी, शिव मंदिर (दलीप सिंह मार्ग पटौदी जाटौली मंडी) , होली चौक (वार्ड नंबर 11 पटौदी जाटौली मंडी) में लोगों से मिलकर कांग्रेस को भारी मतों से जिताने को कहा