अलका लाम्बा ने पर्ल चौधरी के साथ जन सभा में शामिल होकर किया वोट अपील
पटौदी
पटौदी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पर्ल चौधरी ने पूर्व विधायक और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लाम्बा के साथ खेतियावास गांव में जन सभा कर लोगों से कांग्रेस को भारी मतों से जिताने को कहा. लोगों को सम्बोधित करते हुए अलका लम्बा ने कहा, युवाओं के हाथ में रोज़गार होना चाहिए नशे की पुड़िया नहीं. भाजपा के राज में संविधान खतरे में आ चूका है. हमारी बहन-बेटियां आज खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. वोट देते हुए अपने देश के किसानों और शहीदों के बारे में जरूर सोचना. हाथ बदलेगा हालात जब आप पर्ल चौधरी को वोट देकर विधानसभा पहुंचाएंगे.
पटौदी वार्ड नंबर 13 और देवलावास गांव में कांग्रेस राष्ट्रीय चेयरमैन (एससी डिपार्टमेंट ) राजेश लिलोठिआ और पर्ल चौधरी का फूलों से स्वागत किया गया. कांग्रेस पार्टी के 7 वादों पर जोर देते हुए राजेश लिलोठिआ ने लोगों को इसके फायदे गिनाये. पर्ल चौधरी को ज्यादा से ज्यादा वोटों से जिताने को कहा.नानू कलां, तेलपुरी, गराकी नानू खुर्द, बपास, खानपुर, मानेसर (सेक्टर1 मार्किट) में जन सभा करके पर्ल चौधरी ने लोगों को 5 अक्टूबर को कांग्रेस को भारी मतों से जिताने को कहा.