बजरंग पुनिया के साथ पर्ल चौधरी ने पटौदी में रोड शो करके वोट की अपील की
पूर्व सांसद राज बब्बर ने भोड़ा कलां में पर्ल चौधरी के साथ की जनसभा,
रफीक खान / पटौदी
कांग्रेस प्रत्याशी पर्ल चौधरी का जन संपर्क अभियान का आखिरी चरण चल रहा है. इसलिए वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही हैं. जोर-शोर से प्रचार करने में लगी हुई हैं. आज उन्होंने रेसलर बजरंग पुनिया के साथ पटौदी के खोड, खानपुर, नयागांव, लोकरा, मऊ, लोकरी में रोड शो किया. जिन्हे देखने और सुनने के लिए काफी भीड़ उमड़ी !
पूर्व सांसद राज बब्बर के साथ भोड़ाकलां में जन सभा में लोगों को सम्बोधित किया. भोड़ाकला में पहुंचे राजबब्बर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भोड़ाकला ने इससे पूर्व भी इसी परिवार से दो विधायक बनाये है कांग्रेस पार्टी ने आपके बीच एक पढ़ी लिखी उम्मीदवार भेजी है जो पेसे से वकील है क्षेत्र की समस्याओ को भली भांति जानती है आपसे अपील करने आया हूँ कि अपनी बेटी पर्ल चौधरी को जिताकर विधानसभा में भेज दो, जितनी ज्यादा वोटों से जिताकर भेजोगे पर्ल चौधरी का उतना ही कद बढेगा, उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हो कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही इसलिए पर्ल चौधरी को जिताकर सरकार में अपनी हिस्सेदारी बनाएं ! इससे पूर्व राजपूत नेता अरिदमन सिंह बिल्लू भी पर्ल चौधरी के पक्ष में भोड़ाकला पहुंचे और पर्ल चौधरी को जिताने की अपील की,उन्होंने भाजपा सरकार के मंत्री रूपाला द्वारा राजपूत समाज के खिलाफ गलत ब्यानबाज़ी दिए जाने के बाद से ही राजपूत समाज नाराज़ है उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजपूत समाज के साथ अनदेखी क़ी है जिसका खामयाज़ा लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भुगतना पड़ा, विधानसभा चुनाव में भी राजपूत समाज भाजपा को आइना दिखाने का काम करेगा और कांग्रेस प्रत्याशी को कामयाब बनाएगा !इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर, एडवोकेट प्रदीप चौहान जाटौला, इन्द्र जोड़ी, राजेश यादव बलेवा, विकास ठाकरान, रमेश खण्डेवला, डॉ हरिओम