पटौदी में कांग्रेस प्रत्याशी पर्ल चौधरी के पक्ष में उतरे पूर्व चेयरमैन सहित अनेक पार्षद और गणमान्य लोग
रफीक खान /पटौदी
हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार अंतिम पड़ाव पर है पटौदी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पर्ल चौधरी के पक्ष में हर समाज के लोग जुड़ते हुए नजर आए,मंगलवार को देर सायं पटौदी के ऐतिहासिक होलीका मैदान में पर्ल चौधरी का सभी समाज के लोगों ने समर्थन किया, होलीका मैदान पटौदी में पहुंचने पर पर्ल चौधरी का आतिशबाजी चलाकर बड़ी माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, पर्ल चौधरी जिंदाबाद,कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों से होलीका मैदान गूंज उठा, कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था इस कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन, पार्षद,नंबरदार सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने पर्ल चौधरी को तलवार और गदा भेंटकर विश्वास दिलाया कि हम तन मन धन से आपके साथ हैं और आपकी जीत सुरक्षित है, पर्ल चौधरी ने कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं तथा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों का जिस तरह से मुझे आशीर्वाद मिल रहा है वह हमारे पुण्य कार्यों का फल है उन्होंने कहा कि जब मैंने पटौदी क्षेत्र की समस्याओं को उठाना शुरू किया था तब मैं अकेली थी लेकिन अब धीरे-धीरे आपके आशीर्वाद और प्यार से यह कारवां बढ़ता ही जा रहा है उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग मेरे खिलाफ टिप्पणियां कर रहे हैं उन्हें वोट की चोट से करारा जवाब दो,
मैं केवल यहां विकास की राजनीति करने आई हूं मेरा मकसद है पटौदी को सीएम सिटी की तर्ज पर विकसित करना है उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में भी बताते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस की सात गारंटीयों के बारे में आप सभी लोगों को मालूम है यह सभी गारंटियां सरकार बनने पर तुरंत लागू की जाएगी , उन्होंने कार्यक्रम में पहुंची सभी 36 बिरादरी का धन्यवाद किया और आने वाली 5 अक्टूबर को हाथ के निशान वाला बटन दबाने की अपील की ! साथ ही उन्होंने बताया कि बुधवार को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बजरंग पूनिया और फिल्म एक्टर और सांसद राज बब्बर भी कांग्रेस का प्रचार करने आ रहे हैं इसके अलावा गुरुवार को रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा आप लोगों के बीच सेक्टर 1 हुड्डा पार्क पटौदी पहुंच रहे हैं ! इस मौके पर पूर्व चेयरमैन राय सिंह,पूर्व चेयरमैन विजयपाल उर्फ नीनी,पूर्व चेयरमैन चमनलाल जांगड़ा, पूर्व पार्षद हंसराज सपड़ा, पूर्व पार्षद एवं नंबरदार इमरान मान, पूर्व पार्षद अनिल यादव, पूर्व पार्षद मनोज दोचानियां, दीप यादव,राजेश यादव बलेवा, श्रद्धा प्रधान जनौला,कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर, गोधु प्रधान, गंगाराम आढ़ती, राजू प्रजापत, नीरज सचदेवा, धर्म सिंह करेला, भज्जू ठेकेदार, राजू खान,तफी मोहम्मद,बाबू पटवारी, ओमप्रकाश जोगी, बाबा माटा, डॉक्टर हरिओम, रमेश खंडेवला पंचायत समिति चेयरमैन पंकजशील महेंद्र दोचानियां, नरेंद्र सहगल, रमन नागपाल सहित काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद थे !