रफीक खान
पटौदी
पटौदी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बिमला चौधरी सोमवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत राव इन्द्जीत सिंह के खास समर्थक रहे स्वर्गीय जलील लंबरदार के घर पहुंची जहां पर जलील नंबरदार के बड़े बेटे और नूह विधानसभा से भाजपा की टिकट के दावेदार रहे राफेल जावेद ने उनका भव्य स्वागत किया और वहां पर एकत्रित मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़ी माला पहनाकर और महिलाओं ने शॉल भेंट कर स्वागत किया, और भाजपा प्रत्याशी बिमला चौधरी को ज्यादा से ज्यादा वोट देने का आश्वासन दिया इस मौके पर पूर्व प्रधान चंद्रभान सहगल, शेर मोहम्मद नंबरदार,खलील लंबरदार,मुकीम नंबरदार, करण सिंह चौहान, मुनफेद पार्षद,मोहन चौहान,नितेश राव, अमन ठाकरान, जस्सी ठाकरान, शाहरुख सहित काफी संख्या में लोगों ने विमला चौधरी का स्वागत किया !
इस मौके पर करण सिंह जसात ने कहा कि जलील नंबरदार परिवार का रामपुर हाउस से बहुत पुराना नाता रहा है और नंबरदार परिवार ने हमेशा ही राव इन्द्रजीत सिंह का साथ दिया है इसी कड़ी को अब उनके बेटे आगे बढ़ा रहे हैं उन्होंने कहा कि जलील नंबरदार से मेरी दोस्ती लगभग 35 साल रही है आपसे गुजारिश है कि बिमला चौधरी को ज्यादा ज्यादा मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजें जो भी आपके काम होंगे आप मुझे बताना मैं बिमला चौधरी से कहकर आपके बताए गए हर कार्य को पूरा करवाऊंगा, वहीं बिमला चौधरी ने अपने संबोधन ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि स्वर्गीय जलील नंबरदार को जन्नत मिले, उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद करती हूं भारतीय जनता पार्टी का जिन्होंने मुझे दोबारा से पटौदी क्षेत्र की सेवा करने का मौका दिया है मैं आपके बीच में हमेशा रही हूं और आगे भी रहूंगी, उन्होंने कहा कि निशान को मत देखना बिमला चौधरी को देखना, उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी के झूठे वादों में न आऐं, भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है कभी झूठ की राजनीति नहीं करती लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ज़िताओ और हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाओ ! उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा 2014 में किए गए विकास कार्य किसी से छिपे नहीं हैं और जो भी बचे हुए काम हैं उन्हें मैं पूरा करने का वचन देती हूँ ! वहीं कार्यक्रम के आयोजक नूह विधानसभा से भाजपा टिकट के दावेदार रहे राफेल जावेद ने मुस्लिम समाज की तरफ से आश्वासन दिया कि आने वाली 5 तारीख को हम भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बिमला चौधरी को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विधानसभा में भेजेंगे !