.jpg) |
| Photo Source Rao FB Page |
गर्मी ज्यादा होने की वजह से कहीं गफलत में ना रह जाना, घरों से बाहर निकाल कर वोट करना है
गुरुग्राम राधे पंडित
गुरुग्राम से भाजपा प्रत्याशी राव इन्द्रजीत सिंह ने शनिवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का दौरा किया, कार्यक्रम की शुरुआत बासदूदा गांव से की, इसके अलावा अहरोड, खालेटा मामडिया, खोरी गांव पुनसिका, पाली, धामलावास, रामपुरा में पहुंचकर जनसंपर्क अभियान किया और भाजपा की उपलब्धियों को गिनवाया ।
.jpg) |
| Photo Source Rao FB Page |
पाली में हुई जनसभा में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पिछले 45 वर्षों से आपका आजमाया हुआ प्रत्याशी हूं और मैं जो कहता हूं वह करने की पूरी कोशिश करता हूं और आप सभी को पता है कि मैं बात का धनी हूं । उन्होंने इस क्षेत्र की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा की अपने अंडरपास की मांग की थी वह भी पूरा हो गया है जिसके लिए आप धरने पर बैठे थे । उन्होंने कहा नेशनल हाईवे रेल कॉरिडोर क्षेत्र में सैनिक स्कूल और एम्स जैसे कार्य मैंने कराए हैं और ऐसा नहीं है कि मैंने जो चाहा वह करवाया नहीं । उन्होंने कहा कि आज मैं आप लोगों के बीच इसलिए आया हूं क्योंकि मुझे आज आपके सहयोग की आवश्यकता है क्योंकि हम तीसरी बार नरेंद्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं क्योंकि 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना है जब आजादी के 100 वर्ष पूरे हो तो हमारा देश विकसित हो यह संकल्प लेकर हम आपसे वोट मांग रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ हीरो ने मुझे हमेशा अपना आशीर्वाद देकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजा है जब भी क्षेत्र की जनता के साथ गलत हुआ तो उन्होंने सत्ता में रहकर दी अपने राजनीतिक नापा नुकसान ने सोच कर जनता की लड़ाई लड़ी है उन्होंने पहली बार वोट कर रहे युवाओं से अपील की थी अपना वोट देश निर्माण के लिए दें साथ ही कहा की गर्मी ज्यादा होने की वजह से कहीं गफलत में ना रह जाना की राव इंद्रजीत सिंह तो जीत ही रहा है इसलिए सभी को घरों से बाहर निकाल कर वोट करना है।